बाढ़ के हालातों के बीच पंजाब पहुंचे कृषि मंत्री चौहान, कहा- केंद्र पंजाब की जनता के साथ है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पंजाब संकट में है. जलप्रलय की स्थिति है. फसलें डूबी हैं. मुझे प्रधानमंत्री ने भेजा है. हम गांवों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे, ग्रामीणों से संवाद करेंगे. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता के साथ खड़ी है.