मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को बताया था कि जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाए जाएंगे और उन सुधारों से लोगों को बड़ी राहत मिली है. हमारा मकसद खेती में उत्पादन लागत कम करना और उत्पादन बढ़ाना है. जीएसटी सुधारों से देश के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा.