केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “वो कत्ल भी करें तो चर्चा नहीं होती और हम आह भी भरें तो बदनाम हो जाते हैं.” उन्होंने UPA सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसानों को लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर MSP देने से भी इंकार कर दिया था, जबकि वर्तमान सरकार रिकॉर्ड मात्रा में MSP पर खरीद कर रही है. बयान पूरी तरह किसानों, MSP और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर केंद्रित रहा.