तमिलनाडु में पोंगल त्योहार अब आने ही वाला है, लेकिन उससे पहले ही चेन्नई के कोयम्बेडु मार्केट में गन्ने और हल्दी की बिक्री बढ़ गई है. ये राज्य के लिए साल का सबसे अहम त्योहार है और इसके चलते लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी मात्रा में गन्ने और हल्दी के ट्रक आए हैं.