उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सहकारी खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। खाद वितरण में हो रही लगातार देरी और कर्मचारियों की मनमानी से नाराज़ किसानों ने पहले केंद्र का ताला तोड़ने की कोशिश की. स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब गुस्साए किसानों ने मौके पर मौजूद कर्मचारी को दौड़ाकर पीट दिया. हालात इतने बेकाबू हो गए कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. . इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.