हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। यहां देश की कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं. इन्हीं में से एक थीं रजिया शेख. रजिया शेख बस्तर को एक नई पहचान दे रही हैं. उनका स्टार्टअप बस्तर फूड ना सिर्फ कई लोगों को रोजगार दे रहा है. बल्कि महुए के फूलों के अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाकर हेल्थ और नैचुरल प्रोडक्ट्स को भी घर-घर तक पहुंचा रहा है.