Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को यूपी के संभल जिले के चंदौसी पहुंचे. यहां राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाघिकारियों से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान टिकैत ने 2024 चुनाव से पहले एक बार फिर आंदोलन होने का दावा किया. टिकैत ने कहा कि ‘इस देश में आंदोलन चलते रहेंगे और इस देश को आंदोलन ही बचाएगा. इस देश में जब आंदोलन चलते रहेंगे तो सरकार खुद सचेत होगी और आंदोलन कमजोर होंगे तो सरकार अपनी पॉलिसी लेकर आएगी.’ इस मौके पर टिकैत हरे रंग के बजाय अपने सिर पर भगवा साफा बांधे हुए नजर आए.