अकोला जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है.अब तक करीब 60 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलें प्रभावित हुई हैं. सोयाबीन, कपास, मुंग, उड़द जैसी दलहन फसलें ही नहीं, बल्कि संतरा और केला जैसी बागायती फसलें भी भारी नुकसान की चपेट में आ गई हैं.