भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की आहट ने पंजाब में टमाटर की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पहलगांव में हुए आंतकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लाल टमाटर नहीं जा रहा है. पंजाब के फ़रीदकोट के गांव घुग्याना से हर साल हजारों टन लाल टमाटर ट्रकों के जरिए कश्मीर के साथ ही देश के कई राज्यों में जाता है. लेकिन पहलगाम हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण होने के बाद कोई ट्रांसपोर्ट टमाटर नहीं ले जा रहा है.