पंजाब में धान की फसल की खरीद आज से शुरू हो गई है. खरड़ मोहाली की अनाज मंडी में धान की पहली ट्रॉली लाई गई. इस धान की फसल के लिए ₹2399 प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. पंजाब की 771822 मंडियों में खरीद की तैयारियां पूरी हैं. हालांकि, इस बार बाढ़ के कारण कई चुनौतियां हैं. देखें रिपोर्ट