सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के 40 किसान नेताओं के बीच एक मीटिंग हुई. लेकिन इस मीटिंग में उस वक्त खूब हंगामा खड़ा हो गया जब सीएम भगवंत मान मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए. पंजाब सरकार ने ये बैठक एसकेएम से जुड़े किसान संघों के साथ मुद्दों को सुलझाने और 5 मार्च को होने वाले विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए राजी करने के उद्देश्य से बुलाई थी. लेकिन इस मीटिंग में कोई हल निकलने की बजाय एक नया ही मुद्दा सामने आ गया.