पिछले कुछ दिनों से राज्य की मंडी समितियों में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. कीमतों में दस से पंद्रह रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने क्या कुछ कहा, आइए सुनते हैं. वहीं NCP-SCP सांसद निलेश लंके महाराष्ट्र में प्याज की न्यूनतम कीमतों की वजह से परेशानी का सामना कर रहे किसानों की स्थिति को लेकर विरोध के रूप में प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे.