बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक के शिमोगा, में शिफ्ट होने के मुद्दे से बिहार की सियासत गरमा गई है. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने शिमोगा, के सांसद बी.वाई. राघवेंद्र को सूचित किया कि IIMR का एक क्षेत्रीय केंद्र शिमोगा, में स्थापित किया जाएगा. इस निर्णय पर बिहार के राजनीतिक दलों के तमाम बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.