खबर यूपी के संभल से है. यहां श्मशान की जमीन पर खेती किए जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही की और श्मशान की 20 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया गया. बता दें संभल में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इसे लेकर कब्रिस्तान और सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करने के लिए प्रशासन का एक्शन भी लगातार चल रहा है. दरअसल हयातनगर थाना इलाके के हैबतपुर गांव के निवासी अरविंद कुमार ने बीते दिनों थाना दिवस के दौरान गांव में शमशान और नवीन परति की 20 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी. इसी के बाद ये एक्शन लिया गया। सुनें तहसीलदार अरविंद कुमार ने इसे लेकर क्या कहा.