स्मार्ट मीटर और बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ देहरादून में घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लजा पर रोके जाने पर हंगामा हो गया. किसानों ने बेरिकेटिंग तोड़ कर जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ दिया. उसके बाद में किसानों ने टोल प्लाजा पर ही अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. लाठीचार्ज में बहुत से किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए है जिनका उपचार जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है....