बिहार के बक्सर में थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. इस बीच पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. जहां मंगलवार देर रात पुलिस किसानों के घर में घुसी और किसानों को पीट डाला. दावा है कि इस दौरान महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया. इस घटना से गुस्साए किसानों ने आज सुबह पावर प्लांट के बाहर जमकर बवाल काटा. दरअसल, चौसा में पावर प्लांट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही किया गया था. किसानों को तब के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा मिला. अब जब कंपनी ने जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू की तो किसान अब मौजूदा दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा मांग रहे हैं.