यूपी के लखीमपुर खीरी में यूरिया लेने गए एक किसानों को पीटने का वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रह है. दरअसल मनवापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र और राजकिशोर अपनी माता राजकुमारी के साथ यूरिया खाद लेने पहुंचे थे. लेकिन वहां पर भेदभाव के चलते उन्हें खाद नहीं मिल पाई थी. इस दौरान उनकी वहां मौजूद जिम्मेदारों से और पुलिसकर्मियों से बहसबाजी शुरू हो गई और मौके पर व्यवस्था में लगे फरधान थाने के पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र और राजकिशोर को उनकी मां के सामने ही मारना-पीटना शुरू कर दिया और अपनी गाड़ी में डालकर उन्हें पुलिस थाने लेकर चले गए. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया..