इस समय डोनाल्ड ट्रंप और उनके द्वारा लगाया गया टैरिफ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ में किसान और कृषि उत्पाद एक बड़ा मुद्दा हैं. जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत कृषि उत्पादों और किसानों के मुद्दे पर किसी के आगे नहीं झुकेगा, चाहे वो अमेरिका का राष्ट्रपति ही क्यों न हो. एमएस स्वामीनाथन जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होकर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को ये सीधा संदेश दिया है.