02 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 20वीं किस्त जारी की. इस बार 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में पैसे पहुंचे. आपको बता कि पिछले कुछ किस्तों के बाद से ज्यादातर लाभार्थी किसानों के नाम इस योजना से काटे गए थे जिसके चलते उनके खाते में किस्त के पैसे नहीं पहुंच पाए थे. अगर आपके खाते में भी 20वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं तो हो सकता है कि आपकी भी छंटनी हो गई है.