उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा मामला सामने आया था जिसमें बड़ी कार्रवाई समाने आई है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में इफको टोकियो के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित चार आरोपी हैं, जो एफआईआर के बाद से फरार थे. आरोपियों ने नकली दस्तावेज तैयार कर पीएम फसल बीमा योजना का गलत फायदा उठाया था.