महाराष्ट्र के अकोला जिले में किसानों की फसल सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है. MIDC क्षेत्र में स्थित VJ Crop Sciences Pvt. Ltd. नामक कीटनाशक निर्माण कंपनी पर जिला भरारी पथक ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुराने, एक्सपायरी हो चुके कीटनाशकों को नई बोतलों में भरकर फिर से बेचने की प्रक्रिया को रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके बाद कीटनाशक कंपनी के लाखों रुपये के स्टॉक को सील कर दिया गया.