राजस्थान के नागौर जिले के थांवला गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है.किसानों ने पटवारी भागीरथ चौधरी पर भ्रष्टाचार, लापरवाही और सरकारी कामों में मनमानी करने का आरोप लगाया है.किसानों का कहना है कि पटवारी पटवार भवन पर समय पर नहीं आते, कई बार भवन पर ताला लटका रहता है और सरकारी काम के लिए उन्हें निजी घर बुलाया जाता है, जहां पैसों की मांग की जाती है.