छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से धान खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. बतादें ये मामला साल 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक बाज़ार चारभाठा और बघर्रा संग्रहण केंद्रों में कुल 7 लाख 99 हजार क्विंटल धान का भंडारण किया गया था. लेकिन उठाव के बाद जब स्टॉक का मिलान किया गया, तो दोनों केंद्रों से 26 हजार क्विंटल धान की कमी सामने आई.