छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां के जांजगीर जिले में सबसे ज्यादा धान की खेती की जाती है. यहां पर इस साल राखी के त्योहार के लिए एक नई सोच देखने को मिल रही है. यहां धान की बालियों से राखी बनाई जा रही है. दरअसल जिले की एक बेटी जिसका नाम नंदनी बघेल है, उसने एक कलात्मक नवाचार को लेकर धान से राखी बनाई है जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. इस राखी भाई की कलाई पर धान से बनी राखियां देखने को मिलेंगी. इसको लेकर नंदनी ने कहा कि उसने धान से राखी बनाने के लिए बाजार से केवल रीबन और रंग की खरीदी की है. नंदनी ने बताया कि राखी बनाने में मेहनत और बहुत समय लगता है, जिसके कारण उन्होंने बाजार में एक राखी की कीमत 50 रुपये रखी है. धान से पहली बार 500 राखी ही बनाई गई है. नंदनी ने कहा की इसमें धान के अलावा चावल, मोती, कौड़ी, स्टोन के साथ खूबसूरत रंग-बिरंगे धागों से सजी राखियां बनाई जा रही हैं.