कर्ज के बोझ से टूटा किसान, साहूकार ने जबरन निकलवा ली किडनी
किसान तक
Noida,
Dec 27, 2025,
Updated Dec 27, 2025, 4:33 PM IST
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नागभीड़ तहसील के किसान रोशन कुले ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का आरोप लगाया है. साहूकार के दबाव ने किसान को यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर किया.