त्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में किसानों को अब पराली जलाने की झंझट से बड़ी राहत मिली है. जिले में बायोमास बैंक नाम की कंपनी खेतों में पहुंचकर धान की कटाई के बाद बची पराली यानी फसल अवशेष को सीधे किसानों से खरीद रही है. कंपनी इसी पराली से कंपोज गैस तैयार करती है. किसानों का कहना है कि अब उन्हें पराली जलाने या कहीं फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती. उनके खेत से कंपनी पराली खरीद लेती है और इसके बदले प्रति बंडल 25 रुपये का भुगतान भी कर रही है.