हजारीबाग से सटे जंगल और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है.चौपारण प्रखंड क्षेत्र में अब तक 400 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा चुका है.दरअसल कई सालों से यह इलाका नशे के सौदागरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ था.वन भूमि में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर के व्यापारी अवैध रूप से अफीम की खेती करवा रहे थे.