प्याज के दाम ने किया बदहाल, उपज फेंकने को मजबूर किसान, देखें वीडियो
किसान तक
New Delhi ,
Nov 19, 2025,
Updated Nov 19, 2025, 3:50 PM IST
मध्य प्रदेश में आगर मालवा के किसान मंडियों से प्याज वापस ले जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें प्याज की कीमत बहुत कम मिल रही है. किसानों ने कहा कि मेहनत और लागत पूरी तरह बर्बाद हो रही है. मंडी में प्याज का भाव केवल 1-3 रुपये किलो मिल रहा.