देश का किसान हमेशा किसी न किसी मुसीबत से जूझता रहता है. कभी बेमौसम की मार, कभी लागत से ज़्यादा महंगी पड़ती खेती. इस बार प्याज ने किसानों को रुला दिया है. महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मंडी, कलमना APMC में किसानों को प्याज के दाम से बड़ा झटका लगा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. दरअसल किसानों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि प्याज के दाम बढ़ेंगे, तब वो अपनी फसल मंडी में बेचेंगे. इसी उम्मीद में उन्होंने प्याज 2 से 3 महीने तक घर पर स्टोर करके रखा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ...