अगर आपका ट्रैक्टर पुराना हो गया है. रंग उड़ गया है, आवाज ज़्यादा आने लगी है या इसकी पावर में पहले जैसा दम नहीं रहा तो घबराइए मत. अभी आपको नया ट्रैक्टर नहीं खरीदना होगा. बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिनसे आपके ट्रैक्टर की उम्र अभी कई साल और खिंच सकती है. इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे देसी टिप्स बताने वाला हूं, जिनसे आपका पुराना ट्रैक्टर फिर से नया जैसा दौड़ेगा, वो भी बिना ज़्यादा खर्च किए.