मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों में सैकड़ों गांव में हजारों किसानों की तैयार फसल को नीलगाय के झुंड और जंगली जानवर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. यह हाल जिले के मुसहरी, कांटी, औराई सकरा मीनापुर ,बोचहा ,गायघाट प्रखंड के सैकड़ों गांव का भी है.