नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च कर रहे किसानों और आदीवासियों की सरकार से बातचीत हुई है... इस बातचीत से सकारात्मक संकेत मिले हैं... डेलीगेशन ने माना है कि सरकार के साथ चर्चा पॉजिटिव रही है, लेकिन अभी मार्च वापस लेने पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है. ऑर्गनाइज़र का कहना है कि जब तक लिए गए फैसलों को ज़मीन पर लागू होता हुआ नहीं देखा जाता, तब तक लॉन्ग मार्च वापस नहीं लिया जाएगा. जेपी गावित ने कहा है कि मिनिस्टर गिरीश महाजन और संबंधित अधिकारी जब मार्च कर रहे लोगों के पास आकर फैसलों को लागू करने की स्पष्ट जानकारी देंगे, तभी मार्च वापस लेने पर निर्णय लिया जाएगा.