MSP कमिटी इस महीने जारी कर सकती है रिपोर्ट, जानिए क्यों बनी थी?
किसान तक
Noida,
Apr 12, 2025,
Updated Apr 12, 2025, 6:38 PM IST
MSP की लीगल गारंटी को किसानों के लिए एक सवाल बना लिया है.केंद्र सरकार की ओर से गठित एमएसपी कमेटी क्या कर रही है, इसका किसी को कुछ पता नहीं चल रहा है. इस कमेटी का गठन जुलाई, 2022 में किया गया था.लेकिन इसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.