MS Swaminathan: भारत के हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का निधन हो गया है. उन्होंने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. स्वामीनाथ का निधन चेन्नई में गुरुवार को हुआ. उन्होंने 1988 में एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) की स्थापना की. इसके लिए उन्होंने 1987 में उन्हें दिए गए प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार से मिली आय का इस्तेमाल किया था. फाउंडेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने सुबह 11 बजे के आसपास अंतिम सांस ली.