अभी तक आपने शुगर फ्री दवाई या गोली का नाम तो ज़रूर सुना होगा... लेकिन अब शुगर फ्री चावल की बात हो रही है! जी हां, रायसेन ज़िले के एक किसान ने ऐसा अनोखा चावल उगाया है, जो डायबिटीज़ के मरीज भी बिना डर के खा सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि ये चावल पूरी तरह जैविक है — इसमें किसी तरह की खाद या कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया गया.