लैंड पूलिंग योजना मध्य प्रदेश सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. पिछले महीने 18 नवंबर को जब किसान उज्जैन में घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन करने जा रहे थे, उसके एक दिन पहले 17 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने इस योजना को निरस्त कर दिया था. लेकिन निरस्ती के अगले ही दिन किसनों को पता लगा कि कुछ धाराएं बदलकर योजना यथावत हैं. इस पर भारतीय किसान संघ फिर से आंदोलन की राह पर है और 26 दिसंबर को फिर से घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में उज्जैन से भाजपा के विधायक अनिल जैन अब किसानों के साथ खड़े रहने की बात कह रहे हैं.