अगर आप कम खर्च में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं, तो ब्लैक बंगाल बकरी पालन आपके लिए सबसे सही विकल्प है. इस वीडियो में पशु वैज्ञानिक डॉ. दुष्यंत यादव किसानों के लिए आसान और लाभदायक तरीके बता रहे हैं. इस वीडियो में आप जानें- ब्लैक बंगाल बकरी की विशेषताएँ, मीट पर्पज के लिए फायदे, पालन पोषण की आसान तकनीक,कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाने के टिप्स..