ये नजारा है मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मूंग तुलाई केंद्र का यहां 200 से ज्यादा मूंग की ट्रॉली 15 दिन से खड़ी हुई है, लेकिन स्लॉट बुकिंगके बाद भी किसानों का नंबर नहीं आ रहा है और मूंग तुलाई नहीं हो पा रहीहै। इसे लेकर किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी गुहार लगाई है कि बुकिंग सीमा बढ़ाई जाए. शिवराज सिंह ने भी कहाथा कि वह किसान की उपज बर्बाद नहीं होने देंगे, लेकिन मौजूदा स्थिति में किसानों के पास परेशानी का कोई हल नहीं है.