असम में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बाढ़ की विभीषिका ने एक बार फिर से जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस विनाशकारी स्थिति का सबसे बुरा असर जोरहाट जिला स्थित टियोक के जाजीमुख क्षेत्र में खासकर भकत गांव में देखा जा रहा है, जहां वर्षा की पहली ही बाढ़ ने सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न कर दी है.