अंटा घाट सब्जी मंडी में बीते चौबीस घंटों के दौरान टमाटर का भाव 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं, टमाटर मंडियों में बैंगलौर,नासिक सहित अन्य स्थानों से आ रहे है. इसके साथ ही भिंडी नेनुआ करेला भी पचास के पार प्रति किलो बिक रहे है. दुकानदारों का कहना है कि गंगा नदी के बढ़े जलस्तर की वजह दियारा इलाके की सब्जी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.