केंद्र सरकार की योजना मनरेगा की ऑडिट रिपोर्ट में पता चला है कि दो दशकों में इस योजना के तहत देश को करोड़ों रुपये का चुना लगा है. देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 55 जिलों में किए गए ऑडिट रिपोर्ट में पता चला है कि मनरेगा के तहत वित्तीय गड़बड़ियों के 11 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जिसमें 302 करोड़ रुपये की लूट का पर्दाफाश हुआ. हैरानी की बात ये है कि लूट की यह कहानी मात्र 8 महीने की है. मनरेगा की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा, देखिए.