देवघर मधुपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिसरना पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी मुरारी मंडल, प्रदीप मंडल, सुरेन मंडल, रूपेन्द्र मंडल और पिंटू के सामुहिक खलिहान में अचानक आग लगने से तकरीबन तीन से चार लाख का धान और पुआल जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि धान की उपज काटकर खलिहान में रखी थी.