राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के एक किसान उप्रेंद्र सिंह, जो उत्तर प्रदेश में मैंगो मैन के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने लखनऊ आम महोत्सव में लगी आम प्रदर्शनी में पहली बार मोदी मैंगो को भी लाया गया है. मलिहाबाद के आम बागवान उपेंद्र सिंह ने कुछ वर्षो पहले PM मोदी के नाम से मोदी मैंगो आम का पेटेंट कराया था.