मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व में आदिवासियों और किसानों की लंबित मांगों को लेकर चारोटी से शुरू किया गया पैदल लॉन्ग मार्च कल शाम करीब सात बजे, लगभग 30 घंटे बाद पालघर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने लॉन्ग मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया. जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश से रोके जाने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के हजारों कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों पर ठिय्या आंदोलन शुरू कर दिया.