जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में सेरीकल्चर विभाग ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के संपूर्ण विकास (HDB) योजना के तहत एक लाख से ज़्यादा शहतूत के पौधे उखाड़कर किसानों को बांटे हैं. इसका मकसद इस क्षेत्र में रेशम उत्पादन पर आधारित रोजगार को बढ़ावा देना है. ANI से बात करते हुए, उधमपुर के सेरीकल्चर सुपरवाइजर हंसराज शर्मा ने बताया कि इस वर्तमान पहल के तहत 5,000 से ज़्यादा किसानों को लगभग 1.10 लाख शहतूत के पौधे बांटे जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि अभी हम HDB स्कीम के तहत किसानों को शहतूत के पौधे बांट रहे हैं. 5,000 से ज़्यादा किसानों को करीब 1.10 लाख पौधे बांटे जा रहे हैं.