जहां सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रही है, वहीं महाराष्ट्र के लातूर ज़िले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर किसी का कलेजा पसीज गया. दरअसल एक बूढ़ा किसान और साथ में उसके बुजुर्ग पत्नी दोनों ही खुद हल चालकर अपने खेत में बुवाई करते हुए दिख रहे हैं. बैल की जगह खुद किसान हल में जुता हुआ है और पीछे से उसकी पत्नी चल रही है.