एक रुपये वाली फसल बीमा योजना को भी रोक दिया गया है. अब पुराने नियम से ही योजना लागू होगी. यानी अब किसानों को बीमित राशि का खरीफ के लिए 2 प्रतिशत, रबी के लिए 1.5 प्रतिशत तथा नकदी फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा. दरअसल, महायुति सरकार ने 2023 में 1 रुपये की फसल बीमा योजना शुरू की थी, जिसके तहत किसानों को अपनी ओर से केवल 1 रुपये का प्रीमियम देना था, जबकि बाकी का खर्च सरकार को देना था. अब इस पर रोक लगा दी गई है. कहा गया है कि इसमें फर्जीवाड़े हो रहे थे. बताया गया कि 2024-25 में 5.9 लाख फर्जी आवेदकों के पकड़े जाने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है. अब इस मुद्दे पर लोगों में खासा गुस्सा नजर आ रहा है.