महाराष्ट्र ने कृषि के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है. महावितरण ने सिर्फ एक महीने में 45,911 सोलर कृषि पंप लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और ये उपलब्धि मिली है मागेल त्याला सोलर कृषी पंप योजना के तहत. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और AIIB का आभार जताया और महावितरण को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी. ये सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं ये उन किसानों की जीत है, जिनकी जिंदगी अब साफ, भरोसेमंद और 365 दिन उपलब्ध रहने वाली सौर ऊर्जा से बदल रही है. महाराष्ट्र को यह उपलब्धि उस समय मिली है जब महायुति सरकार अपना एक साल पूरे कर रही है और इस एक साल में महाराष्ट्र, स्टेट ऑफ-ग्रिड सोलर पंप इंस्टॉलेशन में भारत का नंबर 1 राज्य बना है.