हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा के एक सत्र के दौरान कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मोबाइल पर रमी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन राज्य के कृषि मंत्री गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं.