मुजफ्फरपुर में लंपी स्किन डिजीज ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. जिले के कुढ़नी, मड़वन, कांटी, सकरा, मुशहरी और मुरौल प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. मड़वन प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में यह बीमारी फैल चुकी है, जिससे बड़ी संख्या में गायें और बछड़े बीमार हो गए हैं. कई की मौत भी हो चुकी है।पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में लगभग 4 लाख गायें हैं, जिनमें से अब तक करीब 3 लाख का टीकाकरण किया जा चुका है.